समर्पण सेवा संगठन द्वारा दारुल उलूम जाकर निर्धन, बेसहारा बच्चो को फल फ्रूट और अन्य सामान बांटर खुशीयां मनाई
अंजड़ (शकील मंसूरी) - समर्पण सेवा संगठन द्वारा अंजड के दारुल उलूम में हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन जो कि मिलादुन्नबी के रुप में मनाया गया, कार्यक्रम शुरू होने से पुर्व राष्ट्र गान किया गया। आज सुबह दारुल उलूम जाकर निर्धन, बेसहारा बच्चो को फल फ्रूट और अन्य सामान बांटर खुशीयां मनाई गई। और मस्जिदों में जाकर खुदा की बारगाह में मुल्क के लिए और हमारे समाज के लिए खुशहाली की दुआ मांगी।
Tags
badwani