ट्रक चालकों को मिलेगी बड़ी राहत चेक पोस्ट हुआ बंद
धामनोद (मुकेश सोडानी) - मध्य प्रदेश के खरगोन जिला कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश सोडानी ने गुजरात सरकार से लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अब सफलता प्राप्त की है अब छोटा उदयपुर चेकपोस्ट बंद करने के निर्देश गुजरात सरकार ने दिए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले लगभग एक वर्ष से छोटा उदयपुर आरटीओ चेकपोस्ट पर हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी केंद्र सरकार और गुजरात राज्य सरकार को धामनोद निमरानी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई महेश सोडानी द्वारा भेजी जा रही थी बार-बार पत्र व्यवहार होने पर गुजरात सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया एंव गुजरात के मुख्यमंत्री ने प्रादेशिक वाहन अधिकारी बड़ौदा को मिल रही शिकायतों को जांच करने के आदेश दिए इसके पश्चात प्रादेशिक वाहन अधिकारी ने दिनांक 13 अगस्त 2019 और 16 सितंबर 2019 को महेश सोडानी को बड़ौदा तलब किया तब सोडानी छोटा उदयपुर चेक पोस्ट पर हो रहे भ्रष्टाचार के सारे सबूत लेकर बड़ौदा प्रादेशिक वाहन अधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए एंव सारे सबूतों को के साथ अधिकारी को अवगत कराया तब प्रादेशिक वाहन अधिकारी ने महेश सोडाणी को दिनांक 16 सितंबर 2019 को आश्वासन दिया था कि हम मुख्यमंत्री को छोटा उदयपुर चेक पोस्ट को बंद करने के लिए लिख देंगे
मामले की जांच के बाद हुआ चेक पोस्ट बंद
गुजरात के मुख्यमंत्री ने मामले को संज्ञान लेते हुए 20 नवंबर 2019 से छोटा उदयपुर परिवहन चेक पोस्ट के साथ में और भी कई परिवहन चेक पोस्टों को जहां पर भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी पूर्ण रूप से बंद करने के सरकारी आदेश जारी कर दिए उपरोक्त निर्णय से ट्रांसपोर्ट व्यवसाई उम्र में अब हर्ष है शुक्रवार को निमरानी में सभी ट्रांसपोर्ट व्यवसाई और चालक एकत्रित हुए और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले महेश सोडानी को बधाई प्रेषित की वहां पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाई विजय अग्रवाल प्रकाश अग्रवाल सोनू गुप्ता अशोक भाई ताज बाबा अमजद मंसूरी कामिल मंसूरी आबिद खान आदि मौजूद थे उपरोक्त कार्य कांग्रेस परिवहन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरिंद्र सिंह पाधें महासचिव प्रदीप छिपानी कांग्रेस विधायक पाची लाल मेडा के मार्गदर्शन मे किया गया
Tags
dhar-nimad