2 वर्षों पूर्व जलकर खाक हुए उप स्वास्थ्य केंद्र का अब तक नहीं हुआ पुनर्निर्माण
2,000 से अधिक आबादी वाले ग्राम जुन्नारदेव विशाला के ग्रामीणों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़
उप स्वास्थ्य केंद्र के अभाव में 3 किलोमीटर पैदल चल उपचार कराने को विवश ग्रामीण
पंचायत से पत्राचार करने के बाद भी नहीं बना उप स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों का कथन
ग्रामीणों ने प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग से उप स्वास्थ्य केंद्र के पुनर्निर्माण की लगाई गुहार
जुन्नारदेव (मनेश साहू) - जुन्नारदेव नगर मुख्यालय से सटी हुई ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में लगभग 2 वर्षों पूर्व शार्ट सर्किट के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र में भीषण आग लग गई थी जिससे उप स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह जलकर खाक हो गया था उसके बाद से आज दिनांक तक ग्रामीणों को उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात नहीं मिल पाई है ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग किए जाने के बाद भी ना तो प्रशासन द्वारा उनकी मांग पूरी की जा रही है ना स्वास्थ्य विभाग और पंचायत इस ओर कोई कदम उठा रहे हैं ऐसे में ग्रामीण अपने घरों के बीमार पीड़ितों को 3 किलोमीटर दूर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उपचार कराने को विवश है।
Tags
chhindwada