पीथमपुर महाविद्यालय समारोह में चौधरी ने किया पदभार ग्रहण
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - महाविद्यालय मैं एक समारोह मैं नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज चौधरी ने महाविद्यालय प्रांगण काफी तादाद में उपस्थित जनसमूह के बीच जनभागीदारी अध्यक्ष का पद ग्रहण किया। जिसमें प्रमुख रूप से लघु उद्योग निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नीमखेड़ा ,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी ,नरेंद्र मंडलोई , राजेंद्र चौहान, प्राचार्य डॉक्टर वर्मा, प्रोफेसर डॉ उषा जी प्रोफेसर दिनेश खत्री, महिला कांग्रेस सचिव प्रदेश कविता प्रदीप द्विवेदी मनोज बाबा राजेश आगाल, फारुख भाई, बनेसिंह जावरा ,बद्री लाल चौधरी, भैरू सिंह मुकाती, घनश्याम वैष्णव ,छगन पथरिया, कैलाश असोलिया ,पप्पू असोलिया, राकेश असोलिया ,लालू शर्मा, गोविंद परमार, विपुल पटेल, पप्पू पटेल भैरू सिंह रघुवंशी विजय चौधरी बलवीर रघुवंशी रायसिंह मुकाती रूप सिंह फलोदी नीलेश धाकड़ सत्यनारायण चौहान, प्रेम पाटीदार , लक्ष्मीनारायण असोलिया, गोवर्धन बिरला, संजय दीक्षित, अनूप चौधरी, लाखन चौहान, रोहित रघुवंशी, रामू रघुवंशी, सहित आसपास के गढ़वाल काफी तादात में उपस्थित थे।
श्री मनोज चौधरी ने बतलाया की महाविद्यालय के लिए मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने साडे छह करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जिसका भूमिपूजन पूजन शीघ्र ही मंत्री महोदय द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर मनोज चौधरी ने 1 लाख रुपया एवं मनोज बाबा द्वारा 21 हजार रुपए दान देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन सुमित चौधरी ने किया।अंत में आभार बने सिंह जावरा ने माना। इसके बाद सभी अपने से भोज में भाग लिया।
Tags
dhar-nimad