ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन | Tribal welfare teacher association ne shikshako ko samay

ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन

ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान को लेकर सौंपा ज्ञापन

थांदला (शाहदब खान) - ट्राइबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन ने शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को तीन सूत्रीय मांग को लेकर एसडीएम रीडर अरुणा जैन को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिला संयोजक जसवंत डामोर व कर्मचारी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि शासन के आदेशानुसार अतिथि शिक्षकों व अन्य शिक्षकों को दीपावली पर्व मनाने के लिये दीपावली के पूर्व वेतन का भुगतान किया जाए बावजूद इसके आज भी सैकड़ों अतिथि शिक्षकों आदि का वेतन का भुगतान नही हुआ है। उन्होंने अपने ज्ञापन में अन्य स्थायी शिक्षकों जिनके एम्प्लॉय कोड जारी नही किये गए है उन्हें शीघ्रता से एम्प्लॉय कोड जारी किए जाए ताकि उन्हें समय पर वेतन मिल सके। उन्होंने छठवें वेतनमान की द्वितीय किश्त का अविलंब भुगतान किया जाए। 

जिम्मेदार ने कहा -
जल्द से जल्द हम इसका भुगतान करवाने के लिए सम्बंधित विभाग को सूचित किया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व - जी एस बघेल

अभी मांग के अनुसार आबंटन प्राप्त नही हुआ है। जितना आबंटन मिला था उसका भुगतान कर दिया गया है। जबकि अभी कुछ शिक्षकों का भुगतान बाकि है। हमने उच्चाधिकारियों को मांग पत्र प्रस्तुत कर दिया है। जैसे ही आबंटन प्राप्त होगा हम अविलम्ब सभी का भुगतान कर देंगे। एम्प्लॉय कोड भी लगभग सभी के जारी हो चुके है, जिनके भी बाकि है इबस माहन्त तक प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

क्रिश्चिना डोडियार - खण्ड शिक्षा अधिकारी थांदला।

Post a Comment

Previous Post Next Post