दो मासूम बालिका सहित कुए में कुदी महिला, बालिकाओं की मौत, पुलिस कर रही शव तलाश
आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक के ग्राम लालावाड़ी में बीति रात लगभग 9.30 बजे एक महिला अपने घर पर डॉक्टर के पास जाने का बोल कर अपनी दो बच्चियों को लेकर निकली थी और लगभग 10 बजे महिला ने घर वापिस लौट कर बताया कि वह और बच्चियां कुए में कूदे थे लेकिन वह बाहर निकल आई मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम लालवाड़ी निवासी अशोम मोड़क कल रात गांव में ही चल रही रामलीला देखने गया था और घर पे अशोक की मां व उसकी पत्नी सिमा मोड़क के साथ ही दो बच्चियां थी कल रात जब अशोक घर आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी व बच्चियां घर पर नही है वह घर मे उन्हें पता कर ही रह था कि सीमा पति अशोक मोड़क ने आकर बताया कि अज्ञात कारणों से कल रात अपनी दोनों बच्चियों को लेकर कुए में कूद गई थी लेकिन परिजनों को बताने के लिए वह कुए से बाहर निकल गई जब परिजनों ने कुए के पास जाकर देखा तो वहाँ चप्पले पड़ी हुई थी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस बच्चियों के शव की तलाश कर रही है बताया जाता है कि बड़ी बच्ची उम्र लगभग सात वर्ष का शव पुलिस निकाल चुकी है जबकि छोटी बच्ची उम्र लगभग साढ़े चार वर्ष के शव की पुलिस तलाश कर रही है ।