तेजाजी मन्दिर पर 16वॉ अन्नकूट सम्पन्न, 7 हजार से ज्यादा भक्तों ने ग्रहण की प्रसादी
समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन (पप्पू भैया) ने चढ़ाया शिखर लिया आरती का भी लाभ
थांदला (कादर शेख) - दीपावली के पश्चात नगर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाने लगा है। थांदला नगर में तेजाजी मन्दिर प्रांगण में तेजाजी मन्दिर सेवा न्यास ने सोलहवाँ अन्नकूट सह दीपावली महोत्सव लाभ पंचमी पर आयोजित किया। जानकारी देते हुए न्यास के अध्य्क्ष रामजी राठौड़ सचिव लक्ष्मण राठौड़, कोषाध्यक्ष जमनालाल राठौड़ व राठौड़ समाज अध्यक्ष नारायण राठौड़ व तेजमल राठौड़ ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी लाभ पंचमी के महत्व को देखते हुए मंदिर पर अन्नकूट का आयोजन किया गया।
आयोजन की शुरुआत में मन्दिर प्रांगण में विराजित शिवलिंग, तेजाजी महाराज सहित सभी देवी देवताओं का अभिषेक कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन (पप्पू भैया), श्रीमती सीमादेवी जैन ने मिलकर मन्दिर पर शिखर चढ़ाया व महा आरती का भी लाभ लिया। आरती में क्षेत्र के विधायक वीरसिंह भूरिया, जनपद अध्यक्ष गेंदाल डामोर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, मन्दिर पुजारी मांगू बा, संजय भाभर, विश्वास सोनी, एसडीओपी एम एस गवली, बसंतीलाल पाटीदार, राजेश जैन (काऊ), आनन्द चौहान सहित पार्षदगण, जगमोहनसिंह राठोर, पारस तलेरा, अशोक अरोड़ा, राकेश पेंटर आदि समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व समाजजन शामिल हुए। आरती पश्चात मन्दिर के विशाल प्रांगण में 7 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने अन्नकूट महाप्रसादी ग्रहण की। राठौड़ समाज युवा सदस्यों व अन्य समाज के अनेक समाजसेवियों व जय जिनेन्द्र ग्रुप आदि संगठनों ने सभी भक्तों को अन्नकूट महाप्रसादी ग्रहण करने में सहयोग प्रदान किया।
Tags
jhabua