टोल टैक्स पर लगा फास्टैग, टोल से बिना रुके निकलेंगे वाहन
धामनोद (मुकेश जाधव) - राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा 1 दिसम्बर 2019 से नेशनल हाईवे टोल टैक्स पर फास्टैग को लगाना अनिवार्य कर दिया गया है जिसके कारण सभी वाहन चालको को फास्टैग लगाना आवश्यक है। जैसे की वाहन टोल से बिना रुके निकल जायेगा जिससे ईंधन की बचत होगी तो वही गाड़ी मालिक को इस फास्टैग के द्वारा वाहन की जानकारी रहेगी अगर गाड़ी मालिक ने फास्टैग नही लगाया तो उसे दुगना टोल भी भुगतना पड़ेगा व लंबी लाइन में भी लगना पड़ेगा।
Tags
dhar-nimad