भैरव अष्टमी पर अभिषेक पूजन कर आकर्षक संघार किया | Bherav ashtami pr abhishek pujan kr akarshak shringar

भैरव अष्टमी पर अभिषेक पूजन कर आकर्षक संघार किया 

भैरव अष्टमी पर अभिषेक पूजन कर आकर्षक संघार किया

पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - भैरव अष्टमी पर अभिषेक पूजन कर आकर्षक शृंगार किया गया। मंदिरों पर आकर्षक सजावट कर पूजन हवन प्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ। लोधी धर्मशाला के सामने भैरव मंदिर बस स्टैंड पंचपिपलाई भैरू बाबा ,उसके सामने मीणा समाज के भैरव बाबा मंदिर, चौपाटी पर भैरव बाबा मंदिर, आदि स्थानों पर आकर्षक सजावट कर हवन पूजन के साथ प्रसादी का वितरण किया गया। भैरव बाबा की पूजा अर्चना कर क्षेत्र प्रदेश एवं देश के लिए सुख शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post