जादू नही विज्ञान है समझना समझाना आसान है कार्यक्रम में मदरानी के छात्रों ने मारी बाजी | Jadu nhi vigyan hai samjhna samjhana asan hai

जादू नही विज्ञान है समझना समझाना आसान है कार्यक्रम में मदरानी के छात्रों ने मारी बाजी

जादू नही विज्ञान है समझना समझाना आसान है कार्यक्रम में मदरानी के छात्रों ने मारी बाजी

मांडली (हार्दिक बसेर) - मदरानी विकासखंड स्तरीय विज्ञान मेला वर्ष 2019-20 कल मेघनगर में सम्पन हुआ। यह कार्यक्रम शा मॉडल उ मा वि मेघनगर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मेघनगर विकासखंड की  समस्त हाईस्कूल और हाई सेकेण्डरी के छात्रों ने हिसा लिया था उसमे छात्रो ने जादू एवं नाटक के माध्यम से अंध विश्वास को दूर करने का सन्देश दिया गया। इस कार्यक्रम में शा उ मा वि मदरानी के छात्रों को प्रथम स्थान, शा उ मा वि मेघनगर के छात्रों को द्वितीय तथा शा हाईस्कूल हात्यादेहली के छात्रो को तीसरा स्थान मिला। विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पुस्कार दिया गया एवं बधाई दी गई।


शा उ मा वि प्राचार्य ने दी छात्रों को बधाई

विकासखंड स्तर पर प्रथम आने पर आज छात्रों को संकुल प्रभारी प्राचार्य द्वारा बधाई और शुभकामनाये दी गई। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थी एवं स्टाप उपस्थित था।

Post a Comment

Previous Post Next Post