स्व.नीतिराजसिंह देवड़ा की तीसरी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को फल-बिस्किट किये वितरित | Swargiy nitiraj singh devda ki tisri punyatithi pr swasthy kendra

स्व.नीतिराजसिंह देवड़ा की तीसरी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को फल-बिस्किट किये वितरित

स्व.नीतिराजसिंह देवड़ा की तीसरी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को फल-बिस्किट किये वितरित

पेटलावद (मनीष कुमट) - भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व नगर अध्य्क्ष स्व. नीतिराज सिंह देवड़ा (बन्ना) की तीसरी पुण्यतिथि पर परिजनों एवं मित्रो द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को फल-बिस्किट वितरित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

इस दौरान स्व. नीतिराज सिंह की पुत्री लक्ष्यराज कुँवर एवं मोक्षदाराज कुँवर के हाथों मरीजो को फल बिस्किट वितरित करवाएं गए।

वही स्व.नीतिराज सिंह के पिता गजराजसिंह देवड़ा, युवा मोर्चा जिला अध्य्क्ष भानु भूरिया, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्य्क्ष कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी, नगर मण्डल अध्य्क्ष करण बाबा व्यास, महामंत्री सूरज सिंह पंवार, रविराज पुरोहित, पार्षद लाला चौधरी, नितिन चत्तर, दीपक मिस्त्री आदि उपस्थित रहे। जिन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में मरीजो को फल बिस्किट किये व बन्ना को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

Previous Post Next Post