हस्तशिल्प मेले में हारमोनियम बिट्स द्वारा गीत संगीत सुमधुर प्रस्तुति | Hastshilp mele main harmoniyam beats dwara geet

हस्तशिल्प मेले में हारमोनियम बिट्स द्वारा गीत संगीत सुमधुर प्रस्तुति 

हस्तशिल्प मेले में हारमोनियम बिट्स द्वारा गीत संगीत सुमधुर प्रस्तुति

उज्जैन (दीपक शर्मा) - कालिदास अकादमी उज्जैन में आयोजित हस्तशिल्प मेले में संस्था हारमोनियम बिट्स द्वारा लाईव बैंड, आर्केस्ट्रा के माध्यम से गीत-संगीत की सुमधुर प्रस्तुति दी गई और श्रोताओं का मनोरंजन किया गया। संस्था अध्यक्ष प्रीति दीक्षित के संयोजन में हुए इस भव्य कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन सहित अन्य शहरों के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान गायक प्रीति दीक्षित, शिव हरदेनिया, ऋषिकेश शर्मा, संजय गेहलोद, सुशील गेहलोद, सोना, सोनालिका हुनेजा, वाईस ऑफ उज्जैन विनर आदि ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post