जय आदिवासी युवा शक्ति जयस ने फुट तालाब में धरतीपुत्र आंबा सूर्य क्रांतिवीर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई | Jay adivasi yuva shakti jayas ne foot talab main dhartiputr

जय आदिवासी युवा शक्ति जयस ने फुट तालाब में धरतीपुत्र आंबा सूर्य क्रांतिवीर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई

जय आदिवासी युवा शक्ति जयस ने फुट तालाब में धरतीपुत्र आंबा सूर्य क्रांतिवीर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाई

अगराल (रमेश पाटीदार) - जय आदिवासी युवा शक्ति मेघनगर जयस द्वारा  सूर्य क्रांति धरतीपुत्र आंबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती फुट तालाब टूटी माता मंदिर के सामुदायिक भवन में बिरसा मुंडा के फोटो पर माल्यार्पण कर  मनाई जय आदिवासी युवा शक्ति के सदस्यों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन  से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में कुछ कर दिखाने की शपथ ली इसमें मेघनगर और इससे लगे क्षेत्रों में जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखें साथ ही मेघनगर में औद्योगिक कंपनियों द्वारा जो केमिकल युक्त पानी और फैक्ट्रियों द्वारा छोड़ी जाने वाली विषैली गैसों से हमारे क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर जो बुरा असर पड़ रहा है उसके लिए भी सभी लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए और भविष्य में इन समस्याओं को लेकर जयस अपना आंदोलन कर सकता है  इस उपलक्ष पर जयस के दिनेश वसुनिया दिलीप  मुनिया संतोष मुनिया रामचंद्र वसुनिया तेजिया वसुनिया  मुकेश भाबर राजेश डामोर  अनिल मुनिया सहित बड़ी संख्या में जयस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post