मुंबई के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर प्रकाश टाटा से मिले मप्र मीडिया संघ के पत्रकार
छिंदवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - जिले के जुन्नारदेव के ग्राम दांतला में डॉक्टर प्रकाश टाटा का बचपन से ही अमरकंटक के आश्रमों में देखकर कई बीमारियों के इलाज हेतु जड़ी बूटी की खोज की और फिल्म दुनिया के कलाकार देवानंद से मिलकर मुंबई चले गए ,और वहां आयुर्वेदिक दवाखाना के माध्यम से कई महान महान फिल्म हास्तियो का इलाज करना शुरू कर दिया, महीने के 10 दिन छिंदवाड़ा की गरीब जनता का करते हैं निशुल्क इलाज, 10 दिन मुम्बई के निवास टाटा हाउस मे फिल्म हास्तियो का करते है इलाज, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अमरीश पुरी,अनुपम खैर,विनोद खान्ना, कुमार सानू ,जैसी कई बडी बडी फिल्मों की हास्तिया इनसे कराती है आयुर्वेदिक दवा से इलाज, महिने मे 10 दिन विदेशों मे जाकर करते इलाज, छिन्दवाड़ा के टाटा हाउस भवन के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन सहित मुंबई से कई फिल्मी हस्तियां, पहुंचे सकती है, श्रीलंका के क्रिकेटर सनत जयसूर्या के इलाज बिना ऑपरेशन के करते उन्हें दौड़ा कर दिखाया था प्रकाश टाटा ने और इनका सुपुत्र- प्रणव टाटा मुम्बई मे टीव्ही सीरियल भाभी जी घर पर है, अंगुरी भाभी, जैसे ऐपिसोड में कार्य कर रहे हैं, सभी पत्रकार आज इनसे भी मिले, इस प्रकार कई विस्तारपूर्वक चर्चा आज मध्य प्रदेश मीडिया संघ के पत्रकारों से डॉक्टर प्रकाश टाटा ने विस्तारपूर्वक चर्चा की जिसमें जिलाध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी, जामसावली मंदिर के संचालक देवराव पातुरकर, जिला उपाध्यक्ष अशोक सोनी, मनेष साहु, अभिलाष पांडे, योगिता बिहारे, चेतन साहू, श्रवण भारती रमेश शेल्के आदि पत्रकार मौजूद थे।
Tags
chhindwada