शातिर बदमाश गोल्डी ओर राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जबलपुर (संतोष जैन) - शातिर बदमाश गोल्डी उर्फ प्रदीप सोनकर एवं राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जा ठाकुर के द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोरखपुर ने जारी किया 22-2-2020 तक जेल में निरूद्ध कराने का वारंट, दोनों को गिरफ्तार कर कराया गया जेल मे निरूद्ध
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी को बाउंड ओवर कराने तथा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर धारा 122 जाफो के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी गोरखपुर श्री उमेश तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के शातिर बदमाश गोल्डी उर्फ प्रदीप सोनकर उम्र 34 वर्ष निवासी सेठी नगर एवं राजेन्द्र सिंह उर्फ रज्जा ठाकुर पिता धनसिंह ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी जोगी मोहल्ला उक्त दोनो अपराधी प्रवृत्ति के हें, जिनकें विरूद्ध हत्या के प्रयास, मारपीट, सट्टा, जुआ, आर्म्स एक्ट, अवैध वसूली आदि के प्रकरण पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है, आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु दोनो के विरूद्धं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोरखपुर जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिनके द्वारा परिशांति बनाये रखने के लिये बंधपत्र निष्पादित किया गया था, प्रदीप सेनकर एवं रज्जा ठाकुर के द्वारा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी गोरखपुर को धारा 122 जाफो के तहत कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन भेजा गया था, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल द्वारा आज दिनॉक 22-11-19 को प्रदीप सोनकर एवं रज्जा ठाकुर को दिनॉक 22-02-2020 तक के लिये जेल वारंट जारी कर जेल मे निरूद्ध कराये जाने, जब तक इस बीच छोडे जाने के लिये विधि पूर्वक आदेश न दे दिया जाये, हेतु आदेशित किये जाने पर प्रदीप सोनकर एवं रज्जा ठाकुर को विधिवत वारंट में गिरफ्तार कर 22-02-2020 तक के लिये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया।
Tags
jabalpur