सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने मनाया दीपावली मिलन समारोह | Sakal vyapari sangh mahila ikai ne manaya dipawali milan samaroh

सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

बैठक के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर किया गया पुरस्कार वितरण

सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने मनाया दीपावली मिलन समारोह

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय अपना रेस्टोरेंट के सभा गृह में किया गया। इस अवसर पर महिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक के साथ विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताआें का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया। सर्वप्रथम महिला इकाई की बैठक हुई। इस अवसर पर महिला इकाई की संरक्षक श्रीमती कुंता सोनी, ज्योति रांका, मंजु शाह, वरिष्ठ कल्पना सकलेचा, नमिता कोठारी, अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी, सचिव नेहा संघवी, सह-सचिव प्रिया त्रिवेदी, मीना टेलर, भारती राठौर, सपना संघवी, रूचि छाजेड़, सुनिता टेलर, मोहिनी पालिवाल, प्रीती शाह, बेला कटलाना, पद्मा खंडेलवाल, सोनिकासिंह, ओम श्री सेंगर आदि द्वारा उपस्थित रहकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई एवं आगामी की जाने वाली गतिविधियों पर विचार-विमर्ष किया गया।

पुरस्कार का किया वितरण

बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं महिलाओं के बीच हुई। जिसके बाद सकल व्यापारी संघ महिला संरक्षक ज्योति रांका एवं नमिता कोठारी की ओर से प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। संचालन अध्यक्ष भूमिका माहेष्वरी ने किया एवं अंत में आभार सचिव नेहा संघवी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post