सटोरिया राकेश झारिया कट्टा चमकाते हुये पकड़ा गया
जबलपुर (संतोष जैन) - सटोरिया राकेश झारिया कट्टा चमकाते हुये पकड़ा गया, 1 कट्टा, 1 कारतूस जप्त बंधपत्र का उल्लंघन करने पर 122 जा.फौ. के तहत की गयी थी कार्यवाही अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल ने जारी किया 25-9-2021 तक जेल में निरूद्ध कराने का वारंट, वारंट में गिरफ्तार कर कराया गया जेल मे निरूद्ध
थाना प्रभारी मदनमहल श्री संदीप अयाची ने बताया कि दिनॉक 21-11-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राकेश झारिया निवासी कुलियाना मोहल्ला का जिसे सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकडा गया था, राकेश झारिया छूटने के बाद हाथ में कट्टा लेकर मोहल्ले के निवासियो को धमका रहा है। सूचना पर रात 9-45 बजे कुलियाना मोहल्ला मे दबिश दी, जहॉ राकेश झारिया हाथ में कट्टा लिये खडा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर कट्टे सहित पकडा गया, कट्टे को चैक करने पर उसमें 1 कारतूस लोड मिला, कट्टा एंव कारतूस जप्त करते हुये आरोपी राकेश झारिया निवासी कुलियाना मोहल्ला के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी को बाउंड ओवर कराने तथा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर धारा 122 जाफो के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। सटोरिया राकेश झारिया पिता मुन्नालाल झारिया के विरूद्ध पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी थी, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल जबलपुर के द्वारा परिशांति बनाये रखने हेतु 3 वर्ष की अवधि तक के लिये बंधपत्र निष्पादित किया गया था, दिनॉक 25-9-18 को बंधपत्र का उल्लंघन करने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल को 122 जाफो के तहत कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन भेजा गया था, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधारताल द्वारा आज दिनॉक 22-11-19 को दिनॉक 25-9-2021 तक के लिये जेल वारंट जारी कर जेल मे निरूद्ध कराये जाने, जब तक इस बीच उसे छोडे जाने के लिये विधि पूर्वक आदेश न दे दिया जाये, हेतु आदेशित किये जाने पर राकेश झारिया को विधिवत वारंट में गिरफ्तार कर 25-9-19 तक के लिये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराया गया।
Tags
jabalpur