शासकीय काम मे लापरवाही बर्दाश्त नही कि जाएगी - एसडीएम मण्डलोई | Shaskiy kaam main laparwahi bardash nhi ki jaegi

शासकीय काम मे लापरवाही बर्दाश्त नही कि जाएगी - एसडीएम मण्डलोई

शासकीय काम मे लापरवाही बर्दाश्त नही कि जाएगी - एसडीएम मण्डलोई

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - आपकी सरकार-आपके द्धारा की मूलभावना के क्रियान्वयन के लिए सबकी योजना सबका विकास के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर तिथि वार जनमित्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड सोण्डवा में एसडीएम विजयकुमार मण्डलोई द्धारा सभी विभागों के विभाग प्रमुख के साथ ही समस्त विभागीय अमले की समीक्षा बैठक ली। उन्होने निर्देश दिए कि कोई भी कर्मचारी कार्य के प्रति लापरवाही नही बरते अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। शासन की विभिन योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही को मिलना चाहिए, ये सभी कर्मचारी की जिम्मेदारी भी है, ग्रामीणजनों की समस्याओं का त्वरित कार्यवाही कर तत्काल निराकरण किया जा सके। साथ ही सभी कर्मचारी अपने विषय अनुसार जिन स्कुलो में विषयवार शिक्षक नही है, शिक्षको की कमी को देखते हुए, सभी कर्मचारी को सप्तह में कम से कम दो दिवस अनिवार्यतः शाला में जाकर अध्यापन कार्य कराने के निर्देश दिए। स्वच्छा से मीटिंग में ही 18 कर्मचारियों ने पढ़ाने के लिए सहमति दी। स्वयं तहसीलदार ने भी मॉडल स्कूल में अंग्रेजी विषय का अध्यापन करने की सहमति दी। इस अवसर पर तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल, मुख्य् कार्यपालन अधिकारी रवि मुवेल, बीआरसी भंगुसिंह तोमर, बीएमओ मोहनसिंह जमरा, पशुचिकित्सालय अधिकारी सीमा मोर्य आदि विकासखण्ड के अधिकारी एवं समस्त  क्षैत्रिय अमले के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post