जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता में मिलेगा 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार
अधिक दूध देने वाली देशी नस्ल की गाय एवं भैस पशुपालक को मिलेंगा पुरस्कार
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - वर्ष 2019-20 हेतु गोपाल पुरस्कार योजना (गौवंषीय एवं भैंसवंषीय) का क्रियान्वयन विकासखंड स्तर पर 4 नवंबर से 16 नवंबर तक एवं जिला स्तर पर दिनांक 25 नवंबर से 30 नवंबर तक किया जाना है। डाॅ. एमएल परमार, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये द्वारा बताया गया कि भारतीय वर्णित गाय एवं भैंस संवर्धन एवं पालन को बढावा देने हेतु प्रतिवर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। भारतीय गौवंषीय नस्ल जैसे गिर, साहीवाल, मालवी, निमाड़ी आदि जिनका न्यूनतम प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 04 लीटर एवं भारतीय भैंसवंषीय नस्ल मुर्रा, भदावरी, जाफरावादी, सूरती, मेहसाणा आदि जिनका न्यूनतम प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन 06 लीटर है, वो प्रतियोगिता हेतु पात्र होंगे। उन्होंने बताया प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 7,500 रूपये तृतीय पुरस्कार 5,000 रूपये एवं जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपये एवं तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपये एवं सांत्वना 7 पुरस्कार पांच-पांच रूपये पशुपालकों को प्रदान किया जाता है। श्री परमार ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक पशुपालकों से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का पषुपालकों से आह्वान किया। उन्होंने बताया पषुपालक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने ग्राम की नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था से सम्पर्क कर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
Tags
jhabua