दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, 1 युवक की 1 दिन पहले ही हुई थी शादी | Do yuvak ki sadak durghata main mout

दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत, 1 युवक की 1 दिन पहले ही हुई थी शादी

दो युवकों की सड़क दुर्घटना मौत, 1 युवक की 1 दिन पहले ही हुई थी शादी

उज्जैन (दीपक शर्मा) - इंदौर फोरलेन पर तपोभूमि के पास गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। पटवारी की विभागीय परीक्षा देकर बाइक से आ रहे दो दोस्तों को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। इससे एक युवक घटनास्थल पर तो दूसरे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मरने वाले एक युवक की मंगलवार को ही शादी हुई थी। वहीं गुरुवार को उसकी बहन की बरात आने वाली थी। इससे पहले ही उसकी मौत आ गई। दोनों युवकों की मौत से परिवार में मातम छा गया।

दो युवकों की सड़क दुर्घटना मौत, 1 युवक की 1 दिन पहले ही हुई थी शादी

इंदौर फोरलेन पर तपोभूमि के पास बस की टक्कर से बडऩगर के ग्राम जहांगीपुर निवासी ऋतुराज सिंह व उसके दोस्त अमित मिश्रा की मौत हुई। एएसपी रूपेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि दोपहर 1 बजे के करीब दोनों दोस्त इंदौर रोड स्थित प्रशांति कॉलेज से परीक्षा देकर लौट रहे थे। जब वे बाइक से तपोभूमि के आगे निकले तो पीछे से आ रही यात्री बस क्रमांक एमपी 13 पी 9155 के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में ग्राम जहांगीरपुर निवासी ऋतुराज की मौके पर ही मौत हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post