संकल्प से सफलता अवष्य प्राप्त होती है – अष्ट प्रभावक श्री नरेन्द्र सूरीजी | Sankalp se safalta avashy prapt hoti hai

संकल्प से सफलता अवष्य प्राप्त होती है – अष्ट प्रभावक श्री नरेन्द्र सूरीजी

चातुर्मास समापन के उपलक्ष में बावन जिनालय में बहुमान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सहयोग देने वाले 50 से अधिक सदस्यों का किया बहुमान

संकल्प से सफलता अवष्य प्राप्त होती है – अष्ट प्रभावक श्री नरेन्द्र सूरीजी

झाबुआ (मनीष कुमट) - स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में 9 नवंबर, शनिवार को सुबह राजस्थान केसरी अष्ट प्रभावक आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीश्वरजी मसा ‘नवल’ एवं पंन्यास प्रवर जिनेन्द्र विजयजी मसा ‘जलज’ की निश्रा में पूर्णिमा पर हो रहे चातुर्मास समापन के उपलक्ष्य मे कोर कमेटी एवं श्री नवल स्वर्ण जयंती चातुर्मास समिति की ओर से बहुमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रारंभ में आचार्य श्री नरेन्द्र सूरीजी ने मंगलाचरण किया। पश्चात् अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। श्रावक रत्न धर्मचंद्र मेहता ने कहा कि 4 माह तक आचार्य श्रीजी ने धर्म की गंगा बहाई है। हम उनके कृतज्ञकारी है। चातुर्मास समिति अध्यक्ष श्री कमलेश कोठारी ने आचार्य श्री के चातुर्मास को ऐतिहासिक बताया। श्वेतांबर जैन श्री सघ अध्यक्ष संजय मेहता ने आचार्य श्रीजी को श्रेष्ठ प्रवचनकार बताया। अक्षय लोढ़ा ने आचार्य श्रीजी से अगला चातुर्मास भी झाबुआ मे करने की विनती की। तेजप्रकाश कोठारी ने अष्ट प्रभावक एवं पंन्यास प्रवर को सरल स्वभावी बताया। 

विदाई गीत प्रस्तुत किया

लवेश बागरेचा, श्रीमती मधुबाला कांठी, जीवनबेन पोरवाल, श्रीमती सकलेचा, शीला कटरिया आदि ने विदाई गीत प्रस्तुत किया। हंसा कोठारी, सरोज सेठिया सोनू कटकानी ने भी आचार्य श्रीजी के विदाई उपलक्ष मे विचार व्यक्त करते हुए कहा की आचार्य श्रीजी ने हमे धर्म करने का उपदेश दिया। तीर्थेन्द्र सूरी समिति के संजयकुमार काठी एवं वरिष्ठ मनोज मेहता ने चातुर्मास को सफल बताया। 

सभी के संकल्प से सफल हुआ चातुर्मास

इसके पश्चात आचार्य श्री ने प्रवचन देते हुए कहा कि संकल्प लेने से सफलता निश्चित मिलती हे। इस चातुर्मास को सफल बनाने का आप सभी का संकल्प था, इसलिए यह चातुर्मास सफल एवं ऐतिहासिक हुआ। पश्चात चातुर्मास समिति अध्यक्ष कमलेश कोठारी, समाज रत्न सुभाषचन्द्र कोठारी, राजेंद्र रूनवाल, निलेश लोढ़ा, संतोष रूनवाल, हस्तीमल संघवी, जितेन्द्र्र जैन के साथ समिति के उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव सहित 50 से अधिक सदस्यों का बहुमान सिर पर साफा पहनाकर, गले में माला पहनाकर, शाल और श्रीफल भेंटकर कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संघ प्रवक्ता डाॅ. प्रदीप संघवी ने किया एवं आभार चातुर्मास समिति अध्यक्ष कमलेश कोठारी ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post