पूर्व मंत्री और विधायक ने पगड़ी के कार्यक्रम में शिरकत की | Purv Mantri or vidhayak ne pagdi ke karyakram main shirkat ki

पूर्व मंत्री और विधायक ने पगड़ी के कार्यक्रम में शिरकत की

मंत्री और विधायक ने पगड़ी के कार्यक्रम में शिरकत की

थांदला (कादर शेख) - पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं झाबूआ विधायक कांतिलाल भूरीया ने व क्षेत्रीय विधायक वीर सिंह भूरिया ने पार्षद विकास रावत की माताजी के 12  वे के कार्यक्रम में शिरकत की वहीं स्वर्गीय यशवंत भट्ट  के पगड़ी के कार्यक्रम में शिरकत की एवं भाजपा नेता महेश नागर की माताजी शांत हो गई उनके भी परिवार से मिलने पहुंचे वहीं सुभाष नागर की धर्मपत्नी भी शांत हो गई उनके भी घर बैठने पहुंचे और सभी के परिवारों की इस दुख की घड़ी में उनसे मिलने पहुंचे । इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे जनपद अध्यक्ष गेदाल डामोर , रूपसिंह डामोर , नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष बघेल , जिला असंगठित अध्यक्ष कादर शेख , पार्षद कमालुद्दीन , सुधीर बाबर , पूर्व पार्षद अक्षय भट्ट , बंटी भारती , रानु वसुनिया , गुलाम कादर , पूर्व मंडी अध्यक्ष फौजदार सिंह डामोर एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे ।

मंत्री और विधायक ने पगड़ी के कार्यक्रम में शिरकत की

Post a Comment

Previous Post Next Post