कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने बैठक ली, दिए दिशा निर्देश
जबलपुर (संतोष जैन) - कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर कार्यालय में आज सुबह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रशासनिक ,पुलिस एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गए अधिकारियों की बैठक । कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज सुबह कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह भी मौजूद थे । पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अपने - अपने क्षेत्र का सयुंक्त भ्रमण करने , प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने , अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश बैठक में दिए गए ।
Tags
jabalpur