सदभावना रैली में बडी संख्या में विभिन्न समाज के समाजजन, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण हुए सम्मिलित | Sadbhavna raily main badi sankhya main vibhinn samaj ke samajjan

सदभावना रैली में बडी संख्या में विभिन्न समाज के समाजजन, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण हुए सम्मिलित

सदभावना रैली में बडी संख्या में विभिन्न समाज के समाजजन, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण हुए सम्मिलित

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिला प्रशासन के आह्वान पर गुरूवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम से सदभावना रैली का आयोजन हुआ। रैली में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, विधायक श्री मुकेश पटेल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसके मालवीय, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल विभिन्न समाज के बडी संख्या में वरिष्ठ एवं गणमान्य समाजजन,  अधिकारी-कर्मचारीगण आदि सम्मिलित हुए। 

सदभावना रैली में बडी संख्या में विभिन्न समाज के समाजजन, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण हुए सम्मिलित

सदभावना रैली पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर परिसर से प्रारंभ को रामदेव मंदिर चैराहा, पोस्ट आफिस चैराहा, नीम चैक होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची। रैली में सर्वधर्म सम्भाव और आपसी भाई चारे के नारे लिखी तख्तियां लिये नगरवासी चल रहे थे। सभी ने पूरे उत्साह के साथ भाई चारे और कौमी एकता का संदेष के नारे लगाते हुए एकता का संदेश दिया। सर्व समाज के वरिष्ठजन इस सदभावना रैली में सम्मिलित हुए। सदभावना रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पर पहुंची। यहां सदभावना सभा हुई। इसमें सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। 

सदभावना रैली में बडी संख्या में विभिन्न समाज के समाजजन, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण हुए सम्मिलित

इसमें मुस्लिम समाज की ओर से शहर काजी श्री सैयद मोहम्मद हनीफ ने कहां अयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट को जो भी फैसला हो उसे सभी सिरोधार्य करेंगे। अलीराजपुर में अमन और चैन कायम रहा है और आगे भी रहेगा। रामदेव मंदिर के संत श्री ने कहा सदभावना रैली का प्रयास प्रषंसनीय है। हम सभी भाई चारे की मिसाल कायम रखेंगें। 

सदभावना रैली में बडी संख्या में विभिन्न समाज के समाजजन, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण हुए सम्मिलित

एड्वोकेट श्री राजेश राठौर ने कहा अलीराजपुर में हमेषा से भाई चारा कायम रहा है, जो कि आगे भी बरकरार रहेगा। बाह्म्ण समाज की ओर से श्री आषुतोष पंचोली ने कहा हम सभी एकता और सदभावना की मिसाल कायम रखे। श्री किषोर शाह ने कहा अलीराजपुर में हर वर्ग, समाज के लोग भाई चारे से रहते है। यह भाई चारा हमेषा कायम रहेगा। बोहरा समाज के श्री केजार भाई ने एकता और भाई चारे का गीत प्रस्तुत करते हुए भाईचारे और मिल-जुलकर रहने का संदेष दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री मुकेष पटेल ने कहा अलीराजपुर जिले में सदा से एकता और भाईचारे का माहौल रहा है, जो आगे भी हम सभी को मिलकर बरकरार रखना है। सामाजिक सौहार्द्ध हमारी पहचान है, जिसे हम सभी मिलकर हमेषा कायम रखेंगे। नगर पालिका परिषद अलीराजपुर अध्यक्ष श्रीमती सेना पटेल ने कहा हम सभी मिलकर अमन और चैन के साथ रहे है और आगे भी रहेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव ने कहा शांति विकास के लिए अनिवार्य है। अलीराजपुर में हमेषा से ही शांति और भाई चारे का मौहाल रहा है। जो कि यहां की पहचान है। 

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने सभी से आह्वान किया कि जिले में शांति और भाई चारे का माहौल सदैव रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि किसी भी अफवाह से ना डरे और ना ही भयभीत हो। किसी भी तरह की सूचना अथवा परेशानी उत्पन्न होने पर तत्काल प्रशासन से संपर्क करें। उन्होंने कहा प्रषासन और पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। सदभावना रैली और सदभावना सभा में अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा, एसडीएम अलीराजपुर श्री संजीव पांडे, बोहरा समाज के हकीमी ग्रुप के मंसूर मर्चेंट के नेतृत्व में बोहरा समाज के युवाओं, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष व श्री पवनपुत्र व्यायामशाला के अध्यक्ष विक्रम सेन, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक दीक्षित सहित बडी संख्या में विभिन्न समाज के गणमान्य पदाधिकारीगण, सदस्यगण, नागरिकगण, मीडियाजन, स्कूली विद्यार्थी, प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। संचालन श्री जितेन्द्र तंवर ने किया। अंत में आभार आरआई श्री पुरूषोत्तम विष्नोई ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post