एनएसयूआई ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर संस्था प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
7 दिन में निराकरण नहीं तो उग्र आंदोलन की चेतावनी
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की जिला इकाई द्वारा शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में विभिन्न समस्याओं को लेकर संस्था प्राचार्य डॉ. एचएल अनिजवाल को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन संगठन के जिलाध्यक्ष विनय भाबोर के नेतृत्व में दिया।
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि पीजी कॉलेज झाबुआ, जिले का एकमात्र अग्रणी कॉलेज है। जहां पर झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के छात्र-छात्राएं अध्ययन करते आते है, क्योकि यह जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है। इस वर्ष कॉलेज में सीसीई प्रारंभ हो चुकी है, पर छात्र-छात्राआें को अभी तक कॉलेज से जो पुस्तक वितरित की जाती है, वह अभी तक वितरित नहीं की गई है। बिना किताबों के छात्र-छात्राएं सीसीई के उत्तर लिख कर जमा कर रहे है। जिससे छात्र-छात्राओं के परिणाम पर प्रभाव पड़ेगा।
कॉलेज में अध्यापकों की भी कमी
कॉलेज में स्टॉफ की भी भारी कमी है, जिससे कॉलेज में छात्र-छात्राओं को बहुत परेषानी का सामना करना पड़ता है। मार्कशीट लेने जाते है, तो मार्कशीट बांटने वाला नहीं मिलता है। फार्म ऑनलाईन कराने जाते है तो कम्प्यूटर ऑपरेटर नहीं मिलता है। कॉलेज में पढ़ाने वाले अध्यापकों की भी कमी है। जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रहीं है।
खेल सामग्री का अभाव, गार्डन नहीं एवं केंटीन भी नहीं बनी । ज्ञापन में आगे बताया कि पीजी कॉलेज जिले का सबसे बड़ा कॉलेज होने के बाद भी यहां खेल सामग्रीयों का बहुत अभाव है। कॉलेज के खिलाड़ी खेल सामग्री के अभाव में अपनी प्रतिभा निखार नहीं पा रहे है। कॉलेज में बॉस्केट बॉल की हालत खराब है, उसे जल्द रिपेयरिंग किया जाए। वहीं महाविद्यालय में एक भी गार्डन नहीं है। जिससे छात्र-छात्राएं क्लास लगने के समय गार्डन में बैठ सके। कॉलेज में एक मात्र केंटीन है, जो अभी तक शुरू नहीं हुई है, जिसे छात्र-छात्राएं बाहर जाकर नास्ता करने को मजबूर है। ज्ञापन में अंत में इन सभी समस्याओं का 7 दिवस के अंदर निराकरण की बात कहीं गई, अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
यह रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपते समय एनएसयूआई के दीपक मेड़ा, प्रभु वसुनिया, सुनिल बबेरिया, प्रवीण मेड़ा, कीलू भूरिया, कमलेष सिंगाड़, दीपक सोलंकी, अर्जुन पालिया सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्रगण उपस्थित थे।
Tags
jhabua

