रॉयल्स क्लब के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन | Royals club ke tatvadhan main bhavy bhajan sandhya ka ayojan

रॉयल्स क्लब के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन

रॉयल्स क्लब के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन

भानपुरा/गरोठ (सुनील माली) - गरोठ नगर में रॉयल्स क्लब व पूर्वा ग्रुप आफ कंपनीज ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया, तत्पश्चात क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा आदरणीय प्रकाश जी माली का स्वागत किया गया वही साथ में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विनोद जी माली के साथ भानपुरा, लोटखेड़ी,  संधारा,  बोलियां, हतुनिया, भवानी मंडी की टीमों का नेतृत्व करते हुए भानपुरा फुले ब्रिगेड के सक्रिय सदस्य ने भी आदरणीय प्रकाश जी स्वागत कर प्रतीक चिन्ह प्रदान किया वह बाद में राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक भजन सम्राट प्रकाश जी माली द्वारा भक्तिमय, राष्ट्रवादी व अन्य भजनों की प्रस्तुति दी साथ ही जैसलमेर के कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी।

रॉयल्स क्लब के तत्वाधान में भव्य भजन संध्या का आयोजन

Post a Comment

Previous Post Next Post