एक शाम खाटु वाले के नाम, भव्य भजन संध्या 10 नवंबर को, प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति | Ek shaam khatu wale ke naaml

एक शाम खाटु वाले के नाम, भव्य भजन संध्या 10 नवंबर को, प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति

एक शाम खाटु वाले के नाम, भव्य भजन संध्या 10 नवंबर को, प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति

झाबुआ (मनीष कुमट) - आयोजक करने वाला श्याम कराने वाला श्याम द्वारा 10 नवंबर, रविवार को शाम 7.30 बजे से स्थानीय थांदला गेट स्थित चिंतामण गणेश मंदिर प्रांगण में ‘एक शाम खाटु वाले के नाम’ भव्य भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। यह आयोजन दिनेष सोनी की पुत्री सिया (रिद्धी) सोनी के जन्मदिवस निमित्त होगा।

भजन संध्या में राजगढ़ की सुप्रसिद्ध भजन गायक दुर्गा गामड़ एवं रतलाम के भजन गायक अमर एवं आकाष द्वारा खाटु श्यामजी के भजनों से समां बांधा जाएगा। संगीत की प्रस्तुति सिद्धेष्वर मित्र मंडल काकनवानी द्वारा दी जाएगी। भजन संध्या शाम 7.30 बजे से शुरू होकर जब तक सुनने वालों की इच्छा अर्थात प्रभु इच्छा होगी, तब तक चलेगी।

यह रहेगा विषेश आकर्षण

भजन स्थल पर खाटु श्यामजी का भव्य दरबार सजेगा। दरबार का आलोकिक श्रृंगार कर भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। अखंड ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। भजन संध्या के बीच-बीच में सभी भक्तों पर इत्र एवं पुष्पों से वर्षा होगी। आयोजकों द्वारा शहर की सभी धर्मप्रेमी जनता से भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post