रायपुरिया-झाबुआ मार्ग पर असन्तुलित होकर पलटा ट्रक, चालक परिचालक की दबने से मौत
रायपुरिया (मनीष कुमट) - रायपुरिया थाना क्षेत्र से बड़ी खबर मिल रही है। जानकारी अनुसार रायपुरिया-झाबुआ मार्ग पर रामनगर के समीप नवीन पुल से लगे अंधे मोड़ पर ट्रक असन्तुलित होकर पलटी खा गया। जिसमें ड्राइवर व क्लीनर दबे हुए है। जिनकी मौत होने की सुचना मिल रही है। दोनो के शव को जेबीसी की मदद से निकालने का कार्य किया जाएगा क्योकी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और उसके नीचे दोनो के दबने की खबर है। ट्रक में ओर कोई भी मौजूद था या नही इस बात का अभी खुलासा नही हुआ है। पुलिस मौके पर पहुच चुकी है ओर जल्द शव को बाहर निकालने का कार्य किया जाएगा।
Tags
jhabua

