पंजाबी एवं सिंधी समाज द्वारा मिलकर मनाई जाएगी गुरूनानक जयंती | Punjabi evam sindhi samaj dwara milkar manai jaegi gurunanak

पंजाबी एवं सिंधी समाज द्वारा मिलकर मनाई जाएगी गुरूनानक जयंती

प्रभात फैरी निकालने के साथ ही रात्रि में भजन-किर्तन, लंगर एवं आतिशबाजी का होगा आयोजन

पंजाबी एवं सिंधी समाज द्वारा मिलकर मनाई जाएगी गुरूनानक जयंती

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शहर में 12 नवंबर मंगलवार को गुरूनानक जयंती पंजाबी एवं सिंधी समाज द्वारा मिलकर मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रातः प्रभात फैरी निकालने के साथ ही देर शाम से नेहरू मार्ग स्थित दक्षिणी मुखी महाकालिका माता मंदिर के समीप धर्मशाला में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। 

जानकारी देते हुए आयोजक पंजाबी समाज के वरिष्ठ सुभाष छाबड़ा ने बताया कि इस संबंध में पंजाबी एवं सिंधी समाजजनों की महत्वपूर्ण बैठक उनके सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित निवास पर आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 12 नवंबर, मंगलवार को प्रातः 5 बजे दोनो समाज के लोग सुभाष छाबड़ा के निवास पर एकत्रित होगे। बाद यहां से 6 बजे प्रभात फैरी निकाली जाएगी। प्रभात फैरी में वाहन पर गुरूनानक देव का चित्र विराजमान कर पीछे समाज के लोग भजन-किर्तन करते हुए चलेंगे। यह प्रभात फैरी शहर के मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, राजवाड़ा, राधाकृष्ण मार्ग, रूनवाल बाजार, मेन बाजार, बस स्टेंड फव्वारा चैक होते हुए सिद्धेष्वर काॅलोनी स्थित श्री छाबड़ा के निवास पर ही समापन होगा। 

भजन-किर्तन एवं लंगर का होगा आयोजन

श्री छाबड़ा ने आगे बताया कि अलसुबह प्रभात फैरी के बाद देर शाम 7 बजे से पंजाबी एवं सिंधी समाज के लोग कालिका माता मंदिर के समीप स्थित धर्मशाला में एकत्रित होंगे। यहां रात्रि 8 से 12 बजे तक महिलाओ द्वारा भजन-किर्तन के साथ रात करीब 9 बजे से लंगर का आयोजन होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया एवं उनके पुत्र डाॅ. विक्रांत भूरिया के साथ अन्य अतिथियों में वरिष्ठ समाजसेवी जिला दहेज सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष यषवंत भंडारी, रोटरी क्लब के नवीन सहायक मंडलाध्यक्ष उमंग सकसेना, सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर उपस्थित रहेंगे। 

अरदास कर प्रसादी वितरण होगा 

रात ठीक 12 बजे गुरूनानकजी का जन्मोत्सव मनाते हुए समाजजनों द्वारा अरदास पढ़ाई जाएगी। बाद सभी को प्रसादी वितरण होगा। अंत में आतिष्बाजी कर पर्व की खुषियां मनाने के साथ समापन होगा। बैठक में दोनो समाज के वरिष्ठों में सुभाष छाबड़ा, सुरेष सावलानी, सुभाष गिधवानी, अशोक सावलानी, किषोर चावला, दौलत गोलानी, रोषन सावलानी, महिलाओं में श्रीमती आज्ञा छाबड़ा, श्रीमती गुरनानी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post