अयोध्या फैसले को लेकर आर्चाय विजय ऋषभचंद्रसूरी कि भविष्यवाणी अक्षरस : सत्य हुई है | Ayodhya faisle ko lekar acharya vijay rishabhchandrasuri

अयोध्या फैसले को लेकर आर्चाय विजय ऋषभचंद्रसूरी कि भविष्यवाणी अक्षरस : सत्य हुई है

अयोध्या फैसले को लेकर आर्चाय विजय ऋषभचंद्रसूरी कि भविष्यवाणी अक्षरस : सत्य हुई है

धार/राजगढ़  (संतोष जैन) -  देश के सुप्रसिद्ध ज्योतिशार्चा आर्चाय विजय ऋषभचंद्रसूरी ने राम जन्म भुमी को लेकर विवादित जमीन का फैसला हिन्दुओ के पक्ष में आने की बात पूर्व में ही कही जा चुकि थी आर्चाय विजय ऋषभचंद्रसूरी अनुसार हमारे ग्रह नक्षत्रो  की चाल पर आधारित राम मंदिर निर्माण की भविष्यवाणी 22 अक्टूंबर को की थी जो अक्षरसः सत्य हुई है राम मंदिर निर्माण का फैसला हिन्दुओ के पक्ष में हो और आया है सुप्रिम कोर्ट के फैसले का जैन समाज हार्दिक स्वागत करता है। 125 करोड़ हिन्दुओ की जीत है यह और देश की जनता यह भी याद रखें कि विवादीत ढ़ाचे को गिराने में दो जैन कोठारी बंधु की शहादत देने वाले हिन्दू जैन थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post