प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी ओर किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने धरना देकर बिजली विभाग का किया घेराव | Pradesh sarkar ki vada khilafi or kisano ki samasyao ko lekar bhajpa ne dharna

प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी ओर किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने धरना देकर बिजली विभाग का किया घेराव

प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी ओर किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने धरना देकर बिजली विभाग का किया घेराव

आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - मप्र सरकार की किसान विरोधी निति एव वादाखिलाफी को लेकर गुरुवार को भाजपा ने जिला मुख्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन एक रैली निकालकर बिजली विभाग का घेराव कर संबधित बिजली अधिकारी को एक ज्ञापन सोपकर चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नागरसिह चोहान, भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह, पुर्वं विधायक माधोसिंह डावर, भदुभाई पचाया सहित जिलेभर के भाजपा नेता पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी ओर किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने धरना देकर बिजली विभाग का किया घेराव

किसान अपने आप को ठगा हुआ महसुस कर रहे है

भाजपा नेताओ एवं कार्यकर्ताओ ने स्थानिय बस स्टैण्ड पर धरना-प्रदर्शन कर सभा को संबोधित किया। इस दोरान भाजपा नेताओ ओर कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता नागरसिंह चैहान ने कहा कि प्रदेश में जब से मप्र मे कांग्रेस की सरकार आई है तब से जिले में किसानों को बेतहासा बिजली कटोती व असमय बिजली आपूर्ति के चलते किसानों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का वोल्टेज इतना कम होने से किसानों की मोटरे नहीं उठ पा रही है। जिससेे जिले के किसानों में आक्रोश है। कांग्रेस ने अपने वचन-पत्र में बिजली के बिल हाफ और 24 घंटे बिजली दिए जाने की बात कहीं थी। लेकिन आज रबी के फसल के मौसम में किसान रात रातभर जाग कर अपनी बुआई के लिए बिजली की राह देख रहे है। लेकिन उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह ने कहा कि किसानों द्वारा बिजली विभाग सहित कलेक्टर कार्यालय में भी अपनी गुहार लगाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। आज गरीब निर्धन लोगों को हजारो के बील थमाए जा रहे है जिससे गरीब वर्ग में भय का वातावरण है। जिनके घर पर इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रीक उपकरण नहीं है उन्हें भी हजारो रूपए तक के बील थमा दिए गए है। लकिन भाजपा सड़को पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी। पुर्व विधायक माधोसिंह डावर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में पढने वाले बच्चों का भविष्य भी अंधेरे से अंधकारमय बना हुआ है। गरीब विद्यार्थियों को आगे बढने के लिए शिवराज सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली दी जा रही थी, लेकिन एक वर्ष में ही सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई है, जिन्हें शीघ्र ही व्यवस्थित किया जाए। सभा को वरिष्ठ नेता वकिलसिंह ठकराल, वनवासी नेता मांगिलाल रावत सहित अन्य नेताओ ने भी संबोधित कर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जमकर प्रहार किया। बस स्टैण्ड से प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नागरसिह चोहान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह के नेत्रत्व मे एक विशाल रैली निकाली। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए स्थानिय बिजली विभाग पहुची। जहा पर भाजपा नेताओ ओर कार्यकर्ताओ ने प्रदेश सरकार एवं बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हाईवे मार्ग पर धरने पर बेठ गए। इस दोरान यातायात अवरुद्ध होकर मार्ग पर जाम कि स्थिती बन गई। काफी हंगामे के बाद बिजली विभाग के अधिकारी भाजपा नेताओ से धरना स्थल पर चर्चा करने आए ओर उन्हे नेताओ को आश्वासन दिया कि वह शिघ्र ही इस समस्या का गंभीरता से अध्ययन कर निराकरण करेगे। इस अवसर पर जिलेभर के भाजपा नेता एवं पदाधिकारी सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता मोजुद थे।

प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी ओर किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने धरना देकर बिजली विभाग का किया घेराव

Post a Comment

Previous Post Next Post