धरमपुरी के बायपास चौराहे पर फैलता अतिक्रमण कही बन ना जाये हादसे का कारण, आये दिन लगता है यहां जाम | Dharampuri ke baypass chourahe pr felta atikraman kahi ban na jaye hadse ka karan

धरमपुरी के बायपास चौराहे पर फैलता अतिक्रमण कही बन ना जाये हादसे का कारण, आये दिन लगता है यहां जाम

धरमपुरी के बायपास चौराहे पर फैलता अतिक्रमण कही बन ना जाये हादसे का कारण, आये दिन लगता है यहां जाम

धरमपुरी (गोलू पटेल) - नगर का प्रमुख चौराहा बायपास पर फैले अतिक्रमण के कारण बार बार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है।अतिक्रमण एवं खड़े वाहनों के कारण किसी भी दिन यहां एक बड़ा हादसा हो सकता है साथ ही सड़क पर ही दुकानों के सामने खड़े दो पहिया एवं चार पहिया वाहन आड़े-तिरछे खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे यहां जाम लगना आम बात है।चौराहे पर यहां लगातार फैलता अतिक्रमण आमजन ओर वाहन चालकों के लिए परेशानियों का सबब  बनता जा रहा है। प्रशासन द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही ना करने से इनके हौसले बुलंद होते जा रहे है ऐसा लगता है जैसे इन्हें प्रशासन का जरा सा भी खौफ नहीं है।इस संबंध में थाना प्रभारी बीएल अटोदे का कहना है कि हम कार्रवाई करेंगे।

धरमपुरी के बायपास चौराहे पर फैलता अतिक्रमण कही बन ना जाये हादसे का कारण, आये दिन लगता है यहां जाम

Post a Comment

Previous Post Next Post