थांदला व्यापारी एसोसिएशन ने विधायक वीर सिंह भूरिया का स्वागत कर मुख्यमंत्री का आभार माना | Thandla vyapari sangh association ne vidhayak veer singh bhuriya ka swagat kr

थांदला व्यापारी एसोसिएशन ने विधायक वीर सिंह भूरिया का स्वागत कर मुख्यमंत्री का आभार माना

थांदला व्यापारी एसोसिएशन ने विधायक वीर सिंह भूरिया का स्वागत कर मुख्यमंत्री का आभार माना

थांदला (कादर शेख) - मध्य प्रदेश सरकार द्वारा धारा 165 ख एवम धारा 172 को ख़त्म करने पर स्थानीय सर्किट हाउस पर क्षेत्रीय विधयाक श्री वीरसिंह भुरिया का थांदला के व्यापारी एसोसियन ने जोरदार स्वागत किया । 

आपको बता दे कि अभी तक व्यापारीयो को अपना भूखण्ड विक्रय करने पर उन्हें धारा 165 ख के तहत क्रेता को कलेक्टर  से परमिशन लाकर देना पड़ती थी  जिसके बाद ही विक्रेता क्रेता को अपने भूखंड की रजिस्ट्री करवा सकता था ओर इस प्रक्रिया में व्यापारियों को काफी परेशानियां का सामना करने के साथ ही उनका काफी समय लगता था जो अब नही लगेगा ओर अब विक्रेता सीधे क्रेता को अपने भूखण्ड की रजिस्ट्री करवा सकेगा। 
     
वही धारा 172 के तहत कृषि भूमि के डायवर्शन के लिए कृषि भूमि को 10 वर्ष तक पड़त रखना पड़ती थी जिसके बाद उसका डायवर्शन किया जाता था जिसके लिए डायवर्शन कृता को काफी समय तक इंतजार करना पड़ता था जो अब नही करना पड़ेगा ।

स्थानीय सर्किट हाउस पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में व्यापारियों एसोसियन की ओर अर्जुन सोनी,प्रफुल तलेरा,प्रियांक मेहता,अली हुसेन नाकेदार,मुस्तम  चिकलिया,मुर्तुजा कल्याणपुरा,राकेश श्री माल,जितेंद्र घोड़ावत,उमेश पिचा,प्रोपटी ब्रोकर श्री प्रकाश मेहता, सचिन सोलंकी,नितेश सोलंकी,विनीत शर्मा,बबलु बृजवासी,मुकेश राठौड़ सहित आदि लोग उपस्तिथ थे

Post a Comment

Previous Post Next Post