झमाझम बारिश होने से मौसमी बिमारियों का बढ़ रहा प्रकोप
झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर में 7 नवंबर, गुरूवार को सुबह से मौसम में अजीब सा बदलाव देखने को मिला। जब मौसम पूरी तरह से सर्द होकर दोपहर 11 से 12 बजे तक एक घंटे झमाझम बारिष हुइ्र्र। पूरी तरह से मौसम ठंडा रहा। इस तरह के मौसम से मौसमी बिमारियों को प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। गुरूवार को शहर सहित जिले में करीब-करीब हर जगहों पर मौसम में ठंडक घुली रहीं। विभिन्न क्षेत्रों में बारिश होने की भी सूचना है। शहर में दोपहर 11 से 12 बजे एक घंटे तक जोरदार बारिष हुई। इसके बाद भी रूक-रूककर बारिष का दौर जारी रहा। मौसम विभाग से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि यह मावठे की बारिष है, निष्चित ही इससे जहां फसलों को नुकसान होने के साथ ही इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा।
जिला चिकित्सालय में आ रहे अधिक मरीज
इन दिनों जिला चिकित्सालय में मौसमी बिमारियों, जिसमें सर्दी-जुखाम, बुखार, उल्टी-दस्त के रोगी अधिक आ रहे है। इस बीच मलेरिया, टायफाईड एवं डूंग का प्रकोप भी देखने को मिल रहा है। मौसम बिमारियों की चपेट में बच्चें अधिक आ रहे है। चिकित्सालय के कुपोषण वार्ड में भर्ती होने वाले बच्चो की संख्या अधिक रह रहीं है। जिसमें उन्हें सर्दी-जुखाम, बुखार, उल्टी-दस्त होने की षिकायत आ रहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो-तीन दिनां तक ओर इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।
Tags
jhabua
