निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर एक और इतिहास रचने की ओर अग्रसर
निरोगयो को नहीं रोगियों को वेध की जरूरत - फादर पी.ए.थॉमस
मेघनगर (जिया उल हक कादरी) - ऋषि-मुनि कह गए हैं, 'पहला सुख निरोगी काया, शरीर स्वस्थ और सेहतमंद है। तभी तो आप जीवन का आनंद ले सकेंगे। घुमना-फिरना, हंसी-मजाक, पूजा-प्रार्थना, मनोरंजन आदि सभी कार्य अच्छी सेहत वाला व्यक्ति ही कर सकता है। अत: इसे समझना जरूरी है। इसी तारतम्य में रोटरी क्लब अपना मेघनगर एवं जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर का आयोजन प्रगति पर है।किसी ने सच ही कहा है डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं जर्मनी से एक दर्जन से भी अधिक डॉक्टरों की टीम भारत देश के कोने कोने से आए प्लास्टिक सर्जरी से संबंधित रोगियों का इलाज उपचार सफलता पूर्वक किया जा रहा है।जीवन ज्योति के संचालक फादर पी.ए.थॉमस ने बताया की सेवा करना ही हमारा प्रथम कर्तव्य है जर्मनी से पधारी डॉक्टर बारबरा के नेतृत्व में डॉक्टर वनीला डॉक्टर जीवन ज्योति के डॉक्टर मार्कुस, डॉक्टर तवर के साथ अन्य डॉक्टर ने 400 से अधिक मरीजों का चेकअप किया जिसमें से 178 पीड़ित रोगयो को ऑपरेशन के लिए स्कैनिंग के बाद उनका चयन किया गया।तीन दिन पूर्ण होने के बाद 32 ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो चुके हैं जिसमें अधिकतर बड़े ऑपरेशन एवं सर्जरी शामिल है।
कैथोलिक डायसिस के बिशप स्वामी बसील भूरिया समय-समय पर मरीजों को देखने एवं उनका हाल-चाल जानने प्रतिदिन सुबह-शाम कुशल सेम पूछते हैं उक्त शिविर में बिसप का मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण है।रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर भरत मिस्त्री ने बताया कि इस वर्ष हम अपने 100% ऑपरेशन के लक्ष्य को हासिल करेंगे जितने भी मरीज कैंप में आ रहे हैं उनके साथ अटेंडर का सुबह शाम का नाश्ता दोपहर का भोजन शाम का भोजन उनके रुकने ठहरने आने-जाने की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क रखी है। ऑपरेशन में लगने वाली समस्त दवाइयां एवं जांच के साथ ऑपरेशन भी निशुल्क किया जा रहा है। उक्त आयोजन में रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेश प्रजापत सचिव सुमित मुथा मांगीलाल नायक,विनोद बाफना, जयंत सिंघल, बहादुर सिंह चौहान,राजेश भंडारी, निलेश भानपुरिया, कयूम खान, जिमी निर्मल पंकज राका,प्रमोद कुमार तोषनीवाल,मनीष सोनी,ब्रजेश हाड़ा,महेंद्र गुप्ता अपनी सेवाएं प्रतिदिन दे रहे हैं।
Tags
jhabua