बड़ोदा-कोटा लोकल पेसेंजर पार्सल ट्रेन में मिला एंव अज्ञात शव | Baroda kota local pasanger parsal train main mila evam agyat shav

बड़ोदा-कोटा लोकल पेसेंजर पार्सल ट्रेन में मिला एंव अज्ञात शव

बड़ोदा-कोटा लोकल पेसेंजर पार्सल ट्रेन में मिला एंव अज्ञात शव

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - गुरुवार सवारी गाड़ी संख्या 59831 पार्सल बड़ोदा के रास्ते कोटा को जाने वाली गाड़ी में यात्रा कर रहे यात्रीयों द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को बेसूध अवस्था में देखा गया जिसकी सूचना मेघनगर रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर एंव जी.आर.पी थाना के जवानों की को दी गई। स्टेशन मास्टर एंव जी.आर.पी थाना के जवानों द्वारा जब उक्त व्यक्ति की जॉंच-पड़ताल की गई एंव डॉक्टर के चेकअप के बाद पता चला की अज्ञात व्यक्ति मर चुका था। अज्ञात व्यक्ति के पास किसी भी प्रकार का स्वंय का पहचान पत्र नही मिल पाया जिससे उसका या उसके परिवार का  पता लगाया जा सके।  उक्त व्यक्ति को देख कर ज्ञात होता कि इसकी मृत्यु गंभीर बिमारी के कारण हुई है। शव को गाड़ी से उतारा कर जी.आर.पी थाना मेघनगर में मर्ग क्रं. 21/19 कायम कर ए.एस.आई संतोष लिंबोदिया द्वारा मॉमले की जॉच की जा रही है एंव अज्ञात व्यक्ति के परीजनों की तलाश जारी है।  

Post a Comment

Previous Post Next Post