निरोगी काया अभियान के तहत ग्राम वालपुर में मेराथन दौड का आयोजन हुआ
बडी संख्या में विद्यार्थी, ग्रामीण, अधिकारी - कर्मचारीगण हुवे शामिल
आलीराजपुर (रफ़ीक कुरेशी) - निरोगी काया अभियान के तहत सोंडवा विकासंखंड में व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। उक्त आयोजन के तहत वालपुर में जन जागरूकता मैराथन दौड का आयोजन रखा गया। इसमें बडी संख्या में विद्यार्थियों, शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी एवं आमजनो ने भाग लिया। मेराथन दौड को आयोजन अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार मण्डलोई, ग्राम पंचायत वालपुर के सरपंच जयपालसिंह खरत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उक्त दौड का वालपुर से बेहडवा फाटक तक जाकर पुनः कन्या मा0वि0 वालपुर प्रांगण में समापन हुआ। मेराथन दौड में प्रथम स्थान पवन ओहरिया, द्वितीय स्थान प्रवीण रावत, तृतीय स्थान अनिता भुवानसिंह से प्राप्त किया। अतिथियो के द्वारा इन्हे पुरूस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। जिसके बाद प्रांगण में करीब 800 से अधिक विद्यार्थियों एवं समस्त विभागो के अधिकारी ,कर्मचारी एवं आमजन के द्वारा योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वस्थ् रहने के लिए योगा के विभिन्न आयामो का अभ्यास पीटीआई पंछीसिंह स्केल के द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी श्री मण्डलोई ने कहा की व्यक्ति को स्वस्थं रहने के लिए प्रतिदिन योगभ्यास करना चाहिए और दैनिक जीवन में स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व से अवगत कराया। सरपंच श्री खरत द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन नित्य क्रिया के साथ स्वाच्छरता एवं मानव शरीर पर पडने वाले प्रभाव से अवगत कराया।
तहसीलदार निर्भयसिंह पटेल ने कहा की छात्र जीवन में योगाभ्यास अनिवायतः करना चाहिए, जिससे प्रतिदिन की क्रियाकलापो को एक आदत के रूप में लाकर तथा भविष्य में एक अच्छा व्यक्तित्व बनाने हेतू योगा का जीवन में एक महत्व पूर्ण स्थान है। डॉक्टर पारीक ने व्यसन त्या्ग कर स्वस्थ् जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। बीआरसी भंगुसिंह तोमर ने कहा की छात्र के जीवन में खेल स्वास्थ्य के लिए एक महत्पूर्ण आयाम है शाला में लगने वाला खेल कालखण्ड में रूचि अनुसार भाग लेने तथा शिक्षको को प्रत्येक दिवस खेल एवं योग की क्रियाये कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही छात्रो एवं ग्रामजनो तथा घर परिवार के सदस्यो तक यह संदेश पहुचाकर अभियान को सफल बनाने हेतू अपील की। कार्यक्रम को नायब तहसीलदार कुलभुषण शर्मा ,डॉ0 मेसराम, बीएसी रायसिंह अवास्या ने संबोधित किया इस अवसर पर संकुल प्राचार्य हिरमल नरगांवा, बीएसी कलसिंह डावर, सागरसिंह निंगवाल, जनशिक्षक बोंदरसिंह जमरा, कारसिंह कनेश, राजस्व विभाग के आरआई नानबाई तोमर, पटवारी करमसिंह तोमर, गरासिया सस्तिया एवं ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं कोटवाल तथा समस्तम विभागो के कर्मचारी, अधिकारी उपस्थित थे।
Tags
jhabua