एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत गंधवानी में की गयी गतिविधियाँ | NCD karyakram ke antargat gandhwani main ki gayi gatividhiya

एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत गंधवानी में की गयी गतिविधियाँ

एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत गंधवानी में  की गयी गतिविधियाँ

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - सीएमएचओ डॉ एसके सरल  के मार्गदर्शन मे गंधवानी बीएमओ की सहायता से  एनसीडी कार्यक्रम के तहत जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ संजय भंडारी और गंधवानी बीईई चेतन माधवलाल गोयल के द्वारा उत्कृष्ट हायर  सेकंडरी स्कूल  और सेवन डे हायर सेकंडरी स्कूल  में बच्चों को तम्बाकू के खाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।  गुटखा, तम्बाकू, खेनी खाने के नुकसान के बारे में बताया और   इसको न खाने की सलाह दी। डॉ भंडारी द्वारा बताया गया कि  इसका नशा अन्य नशो से बहुत खतरनाक होता है क्योकि अन्य नशो की तुलना में इसकी लत से छूटकारा पाना बहुत कठिन होता है। तम्बाकु प्रोडक्ट इन्सुलिन के उत्पादन को रोक देता है जिसके कारन मधुमेह होता है और उच्च रक्तचाप बढ़ता है आदि   बताया। सभी बच्चों और विध्यार्थियो से आग्रह किया की सभी अपने परिवार वालो को और  दुसरे लोगो को  इसकि लत को न लगने दे और उनकी लत को छूडवाने के लिए समझाइश दे। कार्यक्रम के अंत में निबन्ध प्रतियोगिता के लिए प्रथम, द्वितिय और तीसरे स्थान पर आये छात्रो को  पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। दोनों स्कूल में आईसीसी गतिविधियाँ भी आयोजित कराई गयी। उत्कृष्ट हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य सर और अन्य स्टाफ तथा  सेवन डे हायर सेकंडरी स्कूल के अध्यक्ष निलेश राठौर और अन्य स्टाफ का सहयोग रहा ।

एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत गंधवानी में  की गयी गतिविधियाँ

Post a Comment

Previous Post Next Post