6 अनुपयोगी वाहनो की नीलामी से 11 लाख 98 हजार का राजस्व प्राप्त | 6 Anupyogi vahano ki nilami se 11 lakh 98 hazar ka rajasv prapt

6 अनुपयोगी वाहनो की नीलामी से 11 लाख 98 हजार का राजस्व प्राप्त

6 अनुपयोगी वाहनो की नीलामी से 11 लाख 98 हजार का राजस्व प्राप्त

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - लेक्ट्रेट कार्यालय के परिसर में आज दिनांक 22 नवम्बर को अनुपयोगी वाहनो की खुली नीलामी की कार्यवाही समपन्न हुई । इस नीलामी प्रक्रिया में 06 शासकीय चार पहिया वाहन शामिल थे। इन वाहनो की नीलामी प्रक्रिया में जिला मुख्यालय सहित अन्य जिले से आये बोलीदारो ने भी भाग लिया । 

दोपहर 2 बजे से प्रारंभ हुई इस नीलामी प्रक्रिया में मुख्यव रूप से डिप्‍टी कलेक्टर अशोक मांझी, कलेक्‍ट्रेट के अधीक्षक ए.के. नाथ, लोक निर्माण विद्युत यांत्रिकी विभाग के श्री बड़गे, जिला कोषालय अधिकारी एस.के.जैन, सहायक कोषालय अधिकारी प्रफुल्ल बिसेन सहित अन्य‍ विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।  नीलामी प्रक्रिया में जिले के अलावा अन्य जिलो से आये बोलीदारो ने वाहनों की राशि को शासन द्वारा निर्धारित राशि से लगभग तीन से चार गुना बढ़ाकर बोली लगाई।

6 अनुपयोगी वाहनो की नीलामी से 11 लाख 98 हजार का राजस्व प्राप्त

इस शासकीय वाहन की खुली नीलामी में बोलीदार सुधीर डोहरे बालाघाट ने टाटा इंडिका कार एम.पी.02-1958 वाहन को 57 हजार रुपये में, विशाल कोठारी ने महिन्द्रा  जीप एम.पी.02-आरडी-5010 वाहन को  एक लाख 55 हजार रुपये में, छिंदवाडा से आये बोलीदार महेश जैन ने महिन्द्रा जीप एम.पी.02-आरडी-5009 को  एक लाख 81 हजार में,  चेतन बालाघाट ने महिन्द्रा  बोलेरो एम.पी.02-एवी-2401 को दो लाख 26 हजार में, छिंदवाडा के महेश जैन ने महिन्द्रा  बोलेरो एम.पी.28–टी-0060 को  दो लाख 76 हजार रुपये में और  सचिन चंद्रिकापूरे बालाघाट ने महिन्द्रा  बोलेरो एम.पी.02-एव्ही-3088 को 3 लाख 3 हजार की बोली लगाकर खरीदी है। इन वाहनों की नीलामी के लिए एक लाख 95 हजार 100 रुपये की राशि निर्धारित की गई थी। लेकिन नीलामी से 11 लाख 98 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post