नशाखोरी अपराध को देती है जन्म इसे खत्म करना मकसद – मीणा | Nashakhori apradh ko deti hai janm ise khatm karna maksad

नशाखोरी अपराध को देती है जन्म इसे खत्म करना मकसद – मीणा

नशाखोरी अपराध को देती है जन्म इसे खत्म करना मकसद – मीणा

थान्दला (कादर शेख) - झाबुआ जिले के पुलिस कप्तान विनीत जैन ने जिले के कई थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ आरक्षकों को जिले की कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए इधर-उधर किया है। उसी तारतम्य में थान्दला में झाबुआ से बी एल मीणा विशेष मकसद लेकर थान्दला आये है। उनको नगर में व्याप्त नशाखोरी व अवैध रूप से संचालित सट्टों की भनक पहले ही लग चुकी थी इसलिये उन्होंने यहाँ पदभार ग्रहण करते ही इस संवाददाता से कहा कि अधिकांश अपराधों की जड़ नशाखोरी व सट्टा ही है इसलिये प्रशासन स्तर पर हर सम्भव प्रयास कर इसे खत्म करना ही प्राथमिकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post