गंधवानी कीे ग्राम पंचायत बारिया चड़ी भ्रष्टाचार की भेंट
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - कल ग्राम पंचायत बारिया के ब्लॉक कॉलोनी के लोगों के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम जनपद पंचायत गंधवानी में बारिया में हुए निर्माण कार्यो को लेकर हजारों लोगों ने आवेदन दीया जिसमें आम जनता ने बताया की पिछले वर्ष हुई ब्लॉक कॉलोनी में नालियों का निर्माण जो आज दिनांक तक अधूरा पड़ा है जिसको लेकर कॉलोनी के लोगों द्वारा आवेदन के माध्यम से हुए नाली निर्माण की जांच की मांग की है व आम लोगों के द्वारा बताया गया कि इसकी राशि पंचायत के सरपंच सचिव व कुछ रसूखदार लोगों के द्वारा निकाली गई व आज भी नालियों का निर्माण बाकी है आपको बता दें कि यह मामला धार जिले के गंधवानी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बारीया का है जो गंधवानी से कुछ ही दूरी पर स्थित है वह इस पंचायत में कहीं विभाग आज भी अपना कार्य दे रहे हैं उसके बावजूद यहां पर आये दिन आम लोगों की आवाज को दबा दी जाती है अचानक लोगों का गुस्सा फूट उठा उनके कदम गंधवानी जनपद पंचायत तक पहुंच गए कॉलोनी वासियों ने बताया कि नालियों का गंदा पानी सड़क पर व उनके घरों में घुस रहा है जिससे मच्छर पनप रहे हैं और वह बीमार हो रहे हैं वही पंचायत के द्वारा आम लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिसके कारण कॉलोनी वासियों मे रोष है इसी विषय में जब आला अधिकारियों से पूर्व में चर्चा की गई तो वह अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आए उनका कहना है कि यह काम पंचायत का है हमारा नहीं इस विषय में जनपद सीईओ राजेंद्र शर्मा को अनेकों बार अवगत कराया लेकिन उन्होंने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और वह चुप रहे है क्या अधिकारियों पर किसी जनप्रतिनिधि का दबाव हे या ऐसा कुछ कारण हे जो वह कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं या फिर ऐसा तो नहीं कि इस भ्रष्टाचार में वह भी लिप्त है वही आम लोगों के द्वारा पंचायत सचिव कैलाश निगम को भी हटाने का आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम जनपद पंचायत गंधवानी में दिया गया और बताया कि आए दिन रोज शराब पिता हे व जनता के साथ अभद्रता करने की तथा जनता के काम के पैसे मांगने की भी बात सामने आई है जिसके लोगो के पास कई प्रमाण है अब देखना यह है कि कॉलोनी के लोगों के द्वारा बताए गए इन गंभीर मामलों पर भी आला अधिकारी कुछ कार्रवाई करेंगे या फिर हर बार की तरह इस बार भी जनता की आवाज दबा दी जाएगी आवेदन लक्की राठौड़ विशाल जयसवाल इकबाल मोहित पांडे मदन आर्य बाबू खान बंटू सोलंकी अख्तर इशा गली सद्दाम खान मधु शर्मा मोहन मालवीय व सैकड़ों लोगों ने जनपद पंचायत गंधवानी में पहुंचकर आवेदन दीया।
Tags
dhar-nimad