टैंकरों से डीजल ओर पैट्रोल चोरी कर बेचने वाले टैंकर चालक सहित 7 गिरफ्तार
मौके से 2 भरे हुये एवं 01 खाली टैंकर, तथा भरे हुये 200 लीटर वाले 5 ड्रम, 50 लीटर वाली 42 जरिकेन, तथा खाली 18 ड्रम एवं 23 जरीकेन तथा 1 स्कार्पियो जप्त
जबलपुर (अनिल गर्ग/नदीम) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जुआ, सट्टा, शराब, मादक पदार्थ एवं अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आज दिनॉक 21-11-19 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना भेडाघाट अन्तर्गत ग्राम छीतापार के सामने नारायण िंसह राजपूत के मकान के पीछे खाली पडे प्लाट मे पैट्रोल एवं डीजल के टैंकर खडें है, जिनसे पैट्रोल एवं डीजल निकालकर ड्रम एवं जेरीकेनो में भरा जा रहा है, सूचना पर डी.एस.पी. श्री तुषार सिंह, के नेतृत्व में सूबेदार योगेश चौकसे एवं पुलिस लाईन के स्टाफ की एक टीम तथा भेड़ाघाट पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर दबिश देते हुये गुड्डू उर्फ कुलभूषण गौतम उम्र 53 वर्ष निवासी मीरगंज, राहुल रजक उम्र 18 वर्ष निवासी बरेला, कमलेश दुबे उम्र 40 वर्ष निवासी भेडाघाट चौराहा , मुकेश यादव उम्र 55 वर्ष एवं श्रेय िंसह उम्र 22 वर्ष निवासी कूडन भेडाघाट तथा टैंकर चालक संदीप रजक 30 वर्ष एवं गोपाल रजक दोने निवासी बरगी सिहोरा को टैंकरों से डीजल एवं पैट्रोल चुरा कर ड्रम एवं जरीकेनों मे भरते हुयें रंगे हाथ पकडा गया, मौके से 2 भरे हुये एवं 01 खाली टैंकर, तथा भरे हुये 200 लीटर वाले 5 ड्रम, 50 लीटर वाली 42 जरिकेन, तथा खाली 18 ड्रम एवं 23 जरीकेन एवं कुलभूषण गौतम की स्कार्पियो जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 420,285, भादवि, एवं 9 बी विस्फोटक अधिनियम तथा 41(1-4) जा.फौ. के तहत कार्यवाही करते हुये विस्तृत पूछताछ जारी है।