नर्मदा नदी का बैक वाटर होने के कारण हो रहे दूषित जल को लेकर मंत्री बघेल से पत्रकारों ने की चर्चा | Narmada nadi ka back water hone ke karan ho rhe dushit jal ko lekar mantri baghel

नर्मदा नदी का बैक वाटर होने के कारण हो रहे दूषित जल को लेकर मंत्री बघेल से पत्रकारों ने की चर्चा

इंदौर से कुक्षी जा रहे नर्मदा घाटी एवं पर्यटन मंत्री का वरिष्ठ नेता कमल किशोर पाटीदार ने किया स्वागत


खलघाट (मुकेश जाधव) - धार जिले के खलघाट से बड़ी खबर सरदार सरोवर बांध के कारण नर्मदा नदी का तट व पानी इन दिनों प्रदूषित होता जा रहा है जिसके कारण इन तटों पर गांव के आठ नाले मिल रहे है जो कि तट का पानी दूषित कर रहे है। वही श्रद्धालुओं को भी स्नान करने में समस्या आ रही है तो वही स्थानीय पत्रकारों ने अखबार के माध्यम से लगातार चार दिनों तक खबरे प्रकाशित किये जा रहे आज अचानक इंदौर से कुक्षी जा रहे सुरेंद्र सिंह हनी बघेल नर्मदा घाटी व पर्यटन मंत्री का आर्यन्स कांप्लेक्स में धार जिले वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कमल किशोर पाटीदार ने इनका पुष्प मालाओ द्वारा स्वागत अभिनंदन  किया । तो वही श्री पाटीदार ने पत्रकारों के साथ नर्मदा के जल व पीने के पानी को लेकर समस्या हेतु चर्चाए भी की  श्री बघेल ने पीने के पानी को लेकर आज ही अखबार की कटिंग अपने साथ ले गए और समस्या से जल्द ही निजाद कराएंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post