कलेक्टर एवं सीईओ ने किया बाटनिकल गार्डन का निरीक्षण | Collector evam ceo ne kiya batnikal garden ka nirikshan

कलेक्टर एवं सीईओ ने किया बाटनिकल गार्डन का निरीक्षण

नागरिकों के लिए खुला है बाटनिकल गार्डन
     
कलेक्टर एवं सीईओ ने किया बाटनिकल गार्डन का निरीक्षण

बालाघाट (देवेंद्र खरे) - बालाघाट के समीप गर्रा में वैनगंगा नदी के किनारे स्थित बाटनिकल गार्डन आम नागरिकों के लिए खुला हुआ है। बाटनिकल गार्डन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। इस गार्डन का भ्रमण कर लोग बालाघाट जिले में पाई जाने वाली जैव विविधता को जान सकते है। कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह ने आज 26 अक्टूबर को बाटनिकल गार्डन का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान दक्षिण वन मंडल के वनमंडलाधिकारी डॉ अब्दुल अलीम अंसारी, एसडीओ श्री अमित पटौदी एवं ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री ओमप्रकाश बेदुआ भी उपस्थित थे।
     
कलेक्टर एवं सीईओ ने किया बाटनिकल गार्डन का निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह एवं सीईओ श्रीमती सिंह ने बाटनिकल गार्डन का अधिकारियों के साथ भ्रमण कर उसे पर्यटकों के लिए आकर्षक स्वरूप प्रदान करने पर चर्चा की। इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाटनिकल गार्डन आम नागरिकों के घूमने के लिए चालू है। इसमें आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से 10 रुपये का शुल्क लिया जा रहा है। दो पहिया वाहनों से 25 रुपये एवं चार पहिया वाहनों से 100 रुपये का पार्किंग शुल्क भी रखा गया है। गार्डन में पालीथीन एवं प्लास्टिक की पानी की बोतल लाने पर प्रतिबंध है। गार्डन में केंटिन भी शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जायेगी। गार्डन में अब खाना बनाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
     
बाटनिकल गार्डन के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आर्य ने गार्डन में विश्राम गृह के सामने बनाये गये लकड़ी के ऊंचे वाच टावर को और सुरक्षित बनाने, बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाये गये झूले एवं अन्य सामग्रियों को आकर्षक एवं व्यवस्थित करने के निर्देश दिये। उन्होंने गार्डन में स्थित छोटे तालाबों में मछलियां रखने एवं गार्डन में स्थित विभिन्न प्रजातियों के पेड़ों पर उनके प्रचलित नाम, बाटनिकल नाम एवं पाये जाने वाले स्थानों की जानकारी देने वाले छोटे बोर्ड लगाने, जिले के जंगलों में पाये जाने वाले वन्य प्राणियों के नाम एवं उनके चित्र भी लगायें। उल्लेखनीय है कि बालाघाट नगर से करीब वैनगंगा नदी के किनारे गर्रा में वन विभाग का बाटनिकल गार्डन एक आकर्षक एवं मन को सुकून देने वाला स्थल है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post