मुस्लिम समाज द्वारा प्रशासन को सहयोग देते हुए जुलूस किया गया स्थगित प्रशासन ने माना आभार
मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - इस्लाम मे जशने ईदमिलादुन्नबी का त्यौहार एक महत्वपूर्ण शिक्षा है जिसके तहत मुसलमानों के पैगंबर साहब हजरत जनाबे मोहम्मद मुस्तफा साहब के जन्मदिवस पर मेघनगर में हर्षोल्लास के साथ बिना किसी जुलूस के शांतिपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किया गया साथ ही नगर के युवाओं द्वारा गलियों को नबी साहब की पैदाइश की याद में दुल्हन की तरह सजाया गया था जिसके तहत की इस्लामिक कमेटी निजामें मुस्तफा द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में दुरूदो फातिहा का दौर मौलाना रुस्तम अली रिजवी के द्वारा नयापूरे के नूर ए मोहम्मदी मस्जिद मेघनगर के समीप समाजजनों के साथ एकत्रित होकर किया साथ ही सलातो सलाम का नजराना भी हुजूर की बारगाह में पेश किया इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों को भोजन कराया और पैगंबर मोहम्मद साहब को याद करते हो उनकी सुन्नतों पर अमल करने की हिदायत दी ईद मिलादुन्नबी के इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही थी त्योहार के एक दिन पूर्व अयोध्या विवाद को लेकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय पारित किया गया था जिसको देखते हुए कमेटी ने प्रशासन को यह आश्वासन दिया कि वह शांति बनाए रखने हेतु और किसी भी प्रकार का कोई हादसा ना हो इस उद्देश्य से सार्वजनिक मार्गों पर जुलूस जो प्रति साल निकलता था उसे निरस्त किया गया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की इस मौके पर प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय एसडीएम श्री पराग जैन तहसीलदार राजेश कुमार सौरते नायाब तहसीलदार अजय चौहान सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी सहित थाना प्रभारी मालीवाडा साहब मौके पर पहुंचे और उन्होंने मुस्लिम समाज के सभी लोगों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद देते हुए शांति कायम करने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कमेटी के सदर जनाब इरफान शेरानी इस्माइल खान सलीम खान अब्दुल रशीद कुरेशी वसीम खान शेर खान फिरोज खान सादिक खान साजिद अली सैयद कलीम कादरी एडवोकेट सलीम कादरी फारुख मनिहार अशरफ शेरानी शाहरुख खान सहित कई समाज जन मौजूद थे साथ ही पत्रकार सलीम शेरानी, निलेश भानपुरिया, रहीम शेरानी, अली असगर बोहरा, भूपेंद्र बरमंड लिया, फारुख शेरानी , एडवोकेट जिया उल हक कादरी आदि रहे उपस्थित प्रशासन की माकूल रही व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा त्योहार को मध्य नजर रखते हुए और शहर की फिजा ना बिगड़े इसलिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात नजर आए।