ग्राम पंचायत द्वारा दुकानों से पॉलिथीन जप्त की गई | Gram panchayat dwara dukano se polythene japt ki gai

ग्राम पंचायत द्वारा दुकानों से पॉलिथीन जप्त की गई

ग्राम पंचायत द्वारा दुकानों से पॉलिथीन जप्त की गई

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - दिनांक  10 नवंबर 2019 को रविवार को ग्राम पंचायत गंधवानी हॉट बाजार मैं पॉलिथीन मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत  द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई जिसमें बाहर से हाट बाजार में आए सभी व्यापारियों की दुकानों को शक्ति से पॉलिथीन जब्ती मुहिम चलाई गई जिसमें कुल 91 किलो पॉलिथीन थैली की जब्ती की गई एवं बाहर से आने वाले थोक व्यापारी  से एकमुश्त जब्ती कर चेतावनी दी गई कि आप के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी एवं सभी व्यापारियों को हिदायत दी गई कि अगर आपके द्वारा पुनः पॉलिथीन उपलब्ध हुई तो आपके विरुद्ध अर्थदंड की कार्रवाई की जावेगी  एवं आगामी कार्रवाई ग्राम के बड़े व्यापारियों पर पॉलिथीन बिक्री पर की जावेगी ग्राम पंचायत सचिव प्रवीण दुबे द्वारा बताया गया जिसमें गंधवानी पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post