मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्रुह जिले में पहले से अधिक मात्रा मे हो रही गौवन्श तस्करी
छिन्दवाड़ा (गयाप्रसाद सोनी) - आज दि. 13/11/2019 को सुबह गौवन्श तस्करी की सुचना मिलने पर रामाकोना रोड से महाराष्ट्र राज्य कि ओर तिव्र गती से जा रहे ट्रक को रोकने की कोशिश मे ट्रक भाग निकला तभी विश्व हिन्दू परिषद घोटी खन्ड के अध्यक्ष राजेश जी माथनकार तथा बजरंग दल जिला संयोजक सुभाष गडेकर द्वारा ट्रक का पिछा करके महाराष्ट्र में खापा गाव मे पकड़ा गया जिसमें महाराष्ट्र खापा से भागताचार्य श्री दिनेश महारज मोहतुरे जी का तथा बजरंग दल के कार्यकर्तायो का विशेष सहयोग रहा , महाराष्ट्र पोलिस प्रशासन को वाहन राससात कर पकडे गये गौ तस्कर ओर उनके उपर के मालिकों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु गौवन्श ट्रक को सोपा गया।
Tags
chhindwada