NSUI ने कॉलेज के मेनगेट पर धरना दिया
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - शासकीय शाहीदचंद्रशेखर आजाद महाविधयालय झाबुआ पर nsui ने कॉलेज के मेनगेट पर धरना दिया जिसमे nsui ने कॉलेज के प्राचार्य जी को 6 तारिक को विभिन समस्याओ को लेकर ज्ञापन दिया था उन समस्याओ को 7 दिन में पूरा काने की बात रखी थी जिसमे कॉलेज में m.a. msc .m.com की परीक्षा फॉर्म जमा हो गए है और कुछ समय में परीक्षा है पर अभी तक कॉलेज से पुस्तके नही बाटी गयी है नही कॉलेज स्टाप बढ़ाने पर विचार किया गया है नहीं खेल सामान खरीदने का काम किया कॉलेज प्रशासन की ला परवाही के कारन छात्र छात्राओ का भविष्य ख़राब होने को है nsui को प्राचार्य जी ने आज फिर 4 दिन का आश्वासन दिया है अगर 4 दिन में मांगे पूरी नही हुई तो nsui सड़को पर उतरने को मजबूर होगी जिसकी पूरी जिमेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी nsui जिला अध्यक्ष विनय भाबोर दिनेश मेड़ा प्रकाश बामनिया किलु भूरिया अर्जुन पालिया नीलेश गमार सुनील बबेरिया कमलेश सिंगाड दीपक सोलंकी राकेश पपु भाबोर महेश बारिया दीपक मेड़ा सुभास जमरा सरदार कनेश आदि उपस्थित थे।
Tags
jhabua