मप्र कर्मचारी कांग्रेस समारोहपूर्वक करेगा नवनिर्चाचित विधायक कांतिलाल भूरिया का अभिनंदन | MP karmachari Congress samaroh purvak karega mavnirvachit vidhayak kantilal bhuriya ka abhinandan

मप्र कर्मचारी कांग्रेस समारोहपूर्वक करेगा नवनिर्चाचित विधायक कांतिलाल भूरिया का अभिनंदन

कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल भी करेंगे शिरकत

मप्र कर्मचारी कांग्रेस समारोहपूर्वक करेगा नवनिर्चाचित विधायक कांतिलाल भूरिया का अभिनंदन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - मप्र कर्मचारी कांग्रेस द्वारा आगामी 24 नवंबर, रविवार को स्थानीय शगुन गार्डन पर दोपहर 11 बजे से जिला स्तरीय अधिवेषन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से झाबुआ के नव-निर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया का गरिमामय रूप से अभिनंदन करने के साथ ही समारोह में कर्मचारी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल भी उपस्थित रहेंगे।

जानकारी देते हुए मप्र कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय सचिव मोहन डामोर एवं झाबुआ जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया एवं जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया उपस्थित रहेगी। विषिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांतिलाल पडियार, रमेष डोशी, प्रकाश रांका, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन पप्पू सेठ, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचंद डामोर एवं रूपसिंह डामोर, युवा नेता आषीष भूरिया मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता मप्र कर्मचारी कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल करेंगे। इस अवसर मुख्य रूप से नव-निवार्चित विधायक कांतिलाल भूरिया के सम्मान के साथ जिले एवं प्रदेश में कर्मचारियों की आगामी समस्याओं और मांगों पर विचार- विमर्श होगा। 

समारोह को सफल बनाने की अपील

समारोह को भव्य रूप प्रदान करने की अपील मप्र कर्मचारी कांग्रेस के जिला पदाधिकारियों में जिला सचिव प्रेम डेनियल, श्रीमती जीवनबाला पोरवाल, अन्नू भाबर, शैलेन्द्र डेनियल, जीमन खान, मुकामसिंह सोलंकी, भरत व्यास, राजेन्द्रसिंह अमलियार, हेलन वसुनिया, लीला चैहान, शषि सोलंकी, शांति वसुनिया, जफर खान, शंकर अजनार, गौरव सोलंकी, विजय तोमर, जितेन्द्रसिंह शक्तावत, मनोज बारिया, कैलाश सीनम, फतिया सोलंकी, तहसील पदाधिकारियों में प्रदीप भालेराव, गोपालसिंह कुशवाह, दिपेश सोलंकी, अनिल शर्मा, कमलेश बारिया, फिरोज खान, विजय शर्मा आदि ने की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post