रिक्त शासकीय भूमि पर आवासीय पट्टा देने की मांग, प्रभारी मंत्री से मिलकर निर्धन वर्ग के लोगों ने दिया ज्ञापन
पूर्व में कलेक्टर एवं नगरपालिका सीएमओ को भी दे चुके है आवेदन
झाबुआ (मनीष कुमट) - शहर के रतनपुरा में रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर काबिज परिवारां को आवास योजना के तहत स्थायी पट्टा देने की मांग को लेकर गरीब वर्ग के कुछ लोगों द्वारा वार्ड क्र. 2 के पार्षद पति अब्दुल इनायत शेख के नेतृत्व में इस संबंध में मप्र शासन के नर्मदा घाटी पर्यटन विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल से मिले और उन्हें इस दौरान ज्ञापन भी सौंपा। इससे पूर्व भी उक्त लोगों द्वारा कलेक्टर प्रबल सिपाहा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ एलएस डोडिया से मिलकर उन्हें आवेदन दिया जा चुका है।
प्रभारी मंत्री को दिए गए ज्ञापन में सलीम हुसैन, अरविन्द बसोड़, सलमान खत्री, मरीयम बी, सायरा बी, खूषबू जैन, सुरजा बी, संगीता बघेल, रईसु खान, सायरा बी, आषिक हुसैन, खुषबू जैन, शहनाज, अरविन्द, शांति आदि ने बताया कि वे गरीब आवासहीन व्यक्ति होकर शहर में आवासीय मकान का मासिक किराया अधिक होने के कारण तथा मासिक किराया वहन का सामर्थ्य नहीं होने के चलते प्रार्थीगण अपने तथा अपने परिवार के निवास हेतु रतनपुरा में स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 5 पर कच्चा झोपड़ा निर्माण कर परिवार सहित निवास कर रहे हे, लेकिन उन्हें आए दिन कुछ भूमाफियाओं द्वारा परेषान किया जा रहा है।
विधायक कांतिलाल भूरिया एवं डॉ. विक्रांत भूरिया से भी मिले
ज्ञापन में उक्त शासकीय भूमि पर पट्टा देने की मांग की गई। ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात् इस मामले में उचित कार्रवाई का आष्वासन प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने दिया। बाद सर्किट हाऊस पर उक्त लोगों द्वारा विधायक कांतिलाल भूरिया एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया से मिलकर भी उन्हे उक्त मांग से अवगत करवाया गया।
Tags
jhabua